जनता दरबार में कई मामलों का ऑन-स्पॉट समाधान - City Channel

Breaking

Friday, July 25, 2025

जनता दरबार में कई मामलों का ऑन-स्पॉट समाधान

जनता दरबार में कई मामलों का ऑन-स्पॉट समाधान

जमुई/बिहार : प्रो० रामजीवन साहू

शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार (भा. प्र. से.) के निर्देशानुसार आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनहितकारी कार्यक्रम का नेतृत्व विशेष कार्य पदाधिकारी श्री नागमणि वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी मो. इरफान तथा नजारत उप समाहर्ता श्री भानु प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया।

जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं नगर परिषदों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड और राजस्व से जुड़ी समस्याएं प्रमुख थीं। अधिकारियों ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर आवेदकों को राहत प्रदान की गई।

मौके पर ओएसडी श्री नागमणि वर्मा ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता और त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि वे प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में शामिल होकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।

इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ शिक्षा विभाग, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, विद्युत विभाग, पीएचईडी विभाग सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages