तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत - City Channel

Breaking

Saturday, July 26, 2025

तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

🔹गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।

सोनो,जमुई/बिहार : चन्द्रदेव बरनवाल

ढोंढरी पंचायत के तिलवरिया गांव में शुक्रवार की संध्या हृदयविदारक घटना घटित हुई, जब गांव के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में संजय किस्कु की 9 वर्षीय पुत्री और लाटो मुर्मू का 8 वर्षीय पुत्र शामिल हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बच्चे गांव से सटे लखन कियारी पंचायत स्थित राजाबांध तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। आसपास के लोगों ने जब तक कुछ समझा, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों द्वारा शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचा और जांच में जुट गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages