गैरमजरुआ ज़मीन पर जबरन निर्माण का आरोप, पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
🔹लक्ष्मीपुर के एंबुलेंस चालक वरुण सुमन ने लगाया अंचलाधिकारी पर मिलीभगत का आरोप।
जमुई : जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड में गैरमजरुआ जमीन पर जबरन निर्माण को लेकर एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित वरुण कुमार सुमन, जो पेशे से एम्बुलेंस चालक हैं, ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर न्याय की मांग की है।
वरुण सुमन का आरोप है कि पवन रंजन शाह और नागेश्वर शाह मिलकर उनके ज़मीन खाता संख्या 143, खसरा 01, रकबा 61 डिसमिल पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बाबत वे पहले ही लक्ष्मीपुर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को लिखित रूप से आवेदन दे चुके हैं, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वरुण सुमन ने दावा किया कि जब वे स्वयं अंचलाधिकारी रविकांत बरनवाल से मिलने पहुंचे, तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि भूमि गैरमजरुआ है और उस पर किसी भी प्रकार का निर्माण अवैध है। इसके बावजूद निर्माण कार्य बेरोकटोक जारी है।
पीड़ित ने अंचलाधिकारी पर विपक्षी पक्ष से मिलीभगत का भी आरोप लगाया और कहा कि जब उन्होंने दोबारा शिकायत करने की कोशिश की, तो उन्हें डांट-फटकार कर कार्यालय से भगा दिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी गई।
वरुण ने आगे बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ ने अंचलाधिकारी से रिपोर्ट भी मांगी थी, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। इससे उन्हें आशंका है कि निर्माण कार्य को जल्दबाजी में पूरा करवाने की कोशिश प्रशासनिक मिलीभगत से हो रही है।
वहीं पीड़ित वरुण सुमन ने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले में सवाल खड़े करता है यह मामला
यह मामला तब सामने आया है जब राज्य सरकार प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार के ज़रिए ज़मीनी विवादों के त्वरित समाधान का दावा करती है। लेकिन इस मामले में स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता और उदासीनता सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रही है।
No comments:
Post a Comment