बिहार पुलिस परीक्षा को लेकर अरोरा सर के द्वारा परीक्षार्थियों को निःशुल्क बस से भेजा गया अररिया
🔹50 परीक्षार्थियों से भरी बस को अरोरा सर ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना।
अलीगंज-जमुई/बिहार : मो० मुमताज
अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर स्थित अरोरा लाइब्रेरी के संचालक मुकेश कुमार यादव उर्फ़ अरोरा सर द्वारा सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए बिहार पुलिस परीक्षा में शामिल होने जा रहे 50 परीक्षार्थियों को निशुल्क बस सेवा प्रदान की गई। शनिवार को इन परीक्षार्थियों से भरी बस को अररिया जिला परीक्षा केंद्र के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
वहीं अरोरा सर ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांवों से चयनित हुए परीक्षार्थियों के लिए यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है। उन्होंने कहा “मेरी कोशिश है कि आर्थिक या भौगोलिक दूरी किसी भी युवा के सपनों में बाधा न बने। युवा मेहनत करें, सफलता पाएं और अपने गांव, अपने परिवार का नाम रोशन करें – यही मेरा सपना है, और यही हर बिहारवासी का सपना होना चाहिए।”
इससे पहले भी अरोरा सर द्वारा कटिहार, आरा और पूर्णिया जैसे परीक्षा केंद्रों के लिए भी बसें निशुल्क रवाना की जा चुकी हैं।
परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह और उमंग :
बस रवाना होते समय परीक्षार्थियों में जोश और उत्साह देखा गया। वे इस सहयोग के लिए अरोरा सर का आभार जता रहे थे। मौके पर नितीश कुमार, राजीव कुमार, मिथलेश कुमार, मनीष कुमार, सोनू, सुशांत, ललन कुमार, गोरेलाल, अंकित कुमार, संजीत कुमार, हरिकांत, उदय कांत, साहिल कुमार सहित दर्जनों विद्यार्थी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment