श्री झूलेलाल मंदिर का 32वां वार्षिक उत्सव श्रद्धा और उल्लास से सम्पन्न - City Channel

Breaking

Sunday, July 27, 2025

श्री झूलेलाल मंदिर का 32वां वार्षिक उत्सव श्रद्धा और उल्लास से सम्पन्न

श्री झूलेलाल मंदिर का 32वां वार्षिक उत्सव श्रद्धा और उल्लास से सम्पन्न

🔹हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भंडारे का प्रसाद, सांस्कृतिक एकता की बनी मिसाल।

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज कुमार

खतौली/मुजफ्फरनगर : खतौली क्षेत्र के ग्राम भैंसी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में रविवार को 32वां वार्षिक उत्सव अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर ग्रामवासी ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान झूलेलाल की महिमा का गुणगान किया।

भक्ति में डूबी सुबह: भजन-कीर्तन से गूंज उठा मंदिर परिसर

सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। स्थानीय भजन मंडलियों ने भावविभोर कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर श्रद्धालु झूमते और भावपूर्वक नृत्य करते दिखे।

विशाल भंडारा: हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

भजन-कीर्तन के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा एवं प्रेमपूर्वक परोसे गए प्रसाद का सौभाग्य प्राप्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने में महिला मंडल और स्थानीय युवाओं की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

सांस्कृतिक सौहार्द की अद्वितीय मिसाल :

यह आयोजन केवल धार्मिक न होकर सामाजिक एकता और सहयोग की भी मिसाल बना। ग्राम भैंसी ने दिखा दिया कि सामुदायिक भावना जब प्रबल होती है, तब हर आयोजन सफल और स्मरणीय बनता है।

शाम को निकाली गई पावन ज्योति की शोभायात्रा :

सायंकाल श्री सतगुरु झूलेलाल स्थल से गंग नहर तक भव्य ज्योति यात्रा निकाली गई, जिसमें परम पूज्य गुरु श्री सुभाष चंद्र ठक्कर जी (जालंधर) सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

उपस्थित श्रद्धालु एवं अतिथि :

कार्यक्रम में गुरु मां श्रीमती सविता ठक्कर, सुमित ठक्कर, गगन ठक्कर, श्रीमती पलक ठक्कर, साक्षी ठक्कर, मोहित ठक्कर, दक्ष ठक्कर, हृदय रहेजा, ऋषभ ठकराल, दिनेश ठकराल, सचिन धमीजा, नवीन धमीजा, गुलशन नागपाल, पुनीत अरोरा, अनिल तलवार, नवीन मकानी, करण धमीजा, गोल्डी धमीजा, विनोद अरोड़ा, विनोद रहेजा, मदन छाबड़ा, मुकेश रहेजा, जितेंद्र अरोरा, ओमप्रकाश अरोड़ा, दर्शन अरोड़ा, मदन रहेजा, किरण ठकराल, दीपा धमीजा, कार्तिक ठकराल, रितु धमीजा, जितेंद्र चौधरी, संदीप पाहवा, विक्रम नागपाल, दीपक पाहवा समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages