जमुई में "मेरा युवा भारत" कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय "यूथ लीडरशिप एंड बूट कैंप" का आयोजन
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई/बिहार : "मेरा युवा भारत" कार्यक्रम के अंतर्गत जमुई जिले में युवाओं के नेतृत्व विकास और कौशल संवर्धन के उद्देश्य से तीन दिवसीय यूथ लीडरशिप एंड बूट कैंप का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दुर्गा केशरी और जिला युवा पदाधिकारी श्री चित्तरंजन मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता अजय पासवान, समाजसेवी निर्जय सिंह, लेखापाल नवीन कुमार सहित कई प्रशिक्षक व दर्जनों युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवाओं को नेतृत्व कौशल, सामाजिक जिम्मेदारियों, व्यक्तित्व विकास, टीमवर्क और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर के उद्घाटन सत्र में जिलाध्यक्ष दुर्गा केशरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, "युवा ही देश का भविष्य हैं। उन्हें सकारात्मक दिशा देने और नेतृत्व के लिए तैयार करना समय की आवश्यकता है। यह कैंप युवाओं के भीतर नेतृत्व की क्षमता को निखारेगा और सामाजिक बदलाव के लिए प्रेरित करेगा।"
जिला युवा पदाधिकारी चित्तरंजन मंडल ने कहा कि इस तरह के शिविरों से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है और वे समाज तथा राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार होते हैं।
तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा विषय आधारित सत्र लिए गए, जिसमें संवाद कौशल, जनसंपर्क, डिजिटल नेतृत्व, उद्यमिता, फिटनेस एवं योग की भी प्रशिक्षण गतिविधियाँ शामिल रहीं।
इस बूट कैंप का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर, नेतृत्वकारी और राष्ट्रहित में योगदान करने योग्य बनाना है, ताकि वे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बन सकें।
शिविर के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। आयोजकों ने भविष्य में ऐसे और भी शिविरों के आयोजन की बात कही है ताकि जिले के अधिक से अधिक युवाओं तक इस पहल का लाभ पहुँचाया जा सके।
No comments:
Post a Comment