डॉ० नीरज साह के नेतृत्व में राजद का अति पिछड़ा सम्मेलन खैरा में सम्पन्न, मंगली लाल मंडल ने साधा नीतीश पर निशाना - City Channel

Breaking

Thursday, July 24, 2025

डॉ० नीरज साह के नेतृत्व में राजद का अति पिछड़ा सम्मेलन खैरा में सम्पन्न, मंगली लाल मंडल ने साधा नीतीश पर निशाना

डॉ० नीरज साह के नेतृत्व में राजद का अति पिछड़ा सम्मेलन खैरा में सम्पन्न, मंगली लाल मंडल ने साधा नीतीश पर निशाना


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई, खैरा : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के द्वारा गुरुवार को खैरा प्रखंड मुख्यालय में अति पिछड़ा सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भारी संख्या में अति पिछड़ा वर्ग के लोगों ने भाग लेकर सामाजिक न्याय, भागीदारी और सम्मान की भावना को मुखर किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंगली लाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा, "नीतीश कुमार अब भाजपा की गोद में बैठ गए हैं और उन्हीं का एजेंडा लागू कर रहे हैं। जनता अब जान चुकी है कि किसके साथ जाना है। अगली सरकार महागठबंधन की होगी, इसमें कोई संदेह नहीं।"

उन्होंने कहा कि अब समय है कि अति पिछड़ा समाज अपने अधिकार, भागीदारी और प्रतिनिधित्व को लेकर एकजुट हो। उन्होंने यह भी कहा कि अतिपिछड़ों को राजनीतिक सम्मान देने का समय आ चुका है। "जिसने अतिपिछड़ों को सम्मान दिया, उसी ने सत्ता पाई है।"

डॉ. नीरज के नेतृत्व में जुटी भीड़:

सम्मेलन में जमुई के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ सह समाजसेवी डॉ० नीरज कुमार साह की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने खैरा में यह सम्मेलन आयोजित किया और हजारों लोगों की भागीदारी से यह साफ हो गया कि अति पिछड़ा समाज अब जागरूक हो चुका है।

डॉ० नीरज ने कहा, "मैं समाजसेवक हूँ और अति पिछड़ा समाज की आवाज़ को आगे ले जाने का कार्य करूंगा। यदि पार्टी आदेश देती है तो मैं चुनाव भी लड़ने को तैयार हूँ।"

डॉ. साह ने बताया कि "सम्मेलन में जिले के विभिन्न समाजों – कानू, गुप्ता, ठाकुर, विश्वकर्मा, प्रसाद आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एक मंच से सामाजिक न्याय की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जताई।"

राजनीतिक संकेत और दावेदारी :

सम्मेलन में मौजूद वक्ताओं ने यह भी दावा किया कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 10 सीटों की तैयारी कर ली है और युवा नेतृत्व को तरजीह दी जाएगी। साथ ही डॉ. नीरज ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि वे राष्ट्रीय युवा टीम से अतिशय मिश्रा को डिप्टी सीएम बनाए जाने की पैरवी करेंगे।

सम्मेलन में सामाजिक समरसता की झलक: 

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय, अधिकार, और हिस्सेदारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग अब केवल चुनावी गणित का हिस्सा नहीं रहेगा, बल्कि सत्ता में भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा।

निष्कर्ष यह है कि राजद के इस सम्मेलन ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया कि पार्टी अब अति पिछड़ा समाज को केंद्र में रखकर आगामी चुनावों की रणनीति बना रही है। खैरा की धरती से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि "अब अति पिछड़ा समाज केवल मतदाता नहीं, निर्णायक भूमिका निभाएगा।"

No comments:

Post a Comment

Pages