लालू यादव का जन्मदिन मनाते हुए जमुई में RJD कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान - City Channel

Breaking

Wednesday, June 11, 2025

लालू यादव का जन्मदिन मनाते हुए जमुई में RJD कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

लालू यादव का जन्मदिन मनाते हुए जमुई में RJD कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

🔹जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन, दर्जनों कार्यकर्ता हुए शामिल।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई :  राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन पूरे राज्य भर में धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में जमुई जिला RJD इकाई ने भी इस अवसर को सेवा और समाजहित से जोड़ा। पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज जमुई में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर RJD के कार्यकर्ताओं ने नारा दिया – "लालू जी के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए रक्तदान है हमारी सच्ची शुभकामना।"
कार्यक्रम की शुरुआत एक सामूहिक दीप प्रज्वलन और लालू प्रसाद यादव के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में जाकर रक्तदान किया, जिसमें युवाओं और वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

जिला अध्यक्ष का वक्तव्य :

RJD के जिला अध्यक्ष ने कहा, "हमारे नेता लालू प्रसाद यादव गरीबों, पिछड़ों, वंचितों की आवाज रहे हैं। उनके जन्मदिन पर हम सिर्फ केक काटने या मिठाइयां बांटने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि समाज के लिए कुछ सार्थक करना चाहते हैं। रक्तदान एक जीवनदायिनी सेवा है, और हम इसे हर साल इस दिन करते हैं।"

सामाजिक संदेश के साथ राजनीतिक एकजुटता :

इस आयोजन ने न केवल RJD कार्यकर्ताओं के राजनीतिक संकल्प को मजबूती दी, बल्कि समाज में रक्तदान जैसे नेक कार्य के प्रति जागरूकता भी फैलाई। कार्यक्रम के दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया और इसे “जीवन का यादगार अनुभव” बताया।

स्थानीय लोगों की सराहना :

इस पहल की स्थानीय नागरिकों ने भी सराहना की। एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, “राजनीतिक दलों को इसी तरह समाज सेवा से जुड़ना चाहिए। ये कार्य सच में प्रेरणादायक है।”

लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन इस बार जमुई में केवल उत्सव नहीं, बल्कि सेवा का प्रतीक बन गया। रक्तदान जैसे मानवीय कार्य के जरिए RJD ने यह संदेश दिया कि राजनीति केवल सत्ता तक सीमित नहीं, बल्कि जनकल्याण तक पहुंचनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Pages