जमुई-मुंगेर NH-333 पर गड्ढों के कारण घंटों जाम, यात्रियों को भारी परेशानी
लक्ष्मीपुर : जमुई-मुंगेर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 333 पर लक्ष्मीपुर गंगटा जंगल के पास सड़क किनारे बने गड्ढों के कारण सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। यह जाम सोमवार रात 11 बजे शुरू होकर मंगलवार सुबह करीब 9 बजे तक जारी रहा।
इस राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। सड़क के दोनों किनारों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। साथ ही यह मार्ग सिंगल लेन होने के कारण जब दोनों ओर से भारी वाहन आमने-सामने आते हैं, तो जाम की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।
सोमवार की रात भी जब इसी प्रकार दोनों ओर से ट्रक आमने-सामने आ गए, तो पूरी सड़क अवरुद्ध हो गई। लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन गड्ढों की वजह से वाहन हटाना संभव नहीं हो सका।
ट्रक चालकों ने बताया कि गड्ढों के कारण भारी वाहनों के पलटने का खतरा लगातार बना रहता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और स्थानीय प्रशासन से शीघ्र मरम्मत की मांग की गई है।
जाम के कारण इस मार्ग से यात्रा कर रहे लोगों को भीषण गर्मी में घंटों फंसे रहना पड़ा। बता दें कि यह मार्ग जमुई और मुंगेर के बीच यातायात की मुख्य जीवनरेखा मानी जाती है, जिस पर वाहनों का दबाव हमेशा बना रहता है।
No comments:
Post a Comment