झाझा अंचल का प्रभार अब रविकांत को, तत्काल प्रभाव से आदेश जारी - City Channel

Breaking

Thursday, June 5, 2025

झाझा अंचल का प्रभार अब रविकांत को, तत्काल प्रभाव से आदेश जारी

झाझा अंचल का प्रभार अब रविकांत को, तत्काल प्रभाव से आदेश जारी

सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव

झाझा : अंचल कार्यालय झाझा से जुड़ी एक अहम सूचना सामने आई है। अंचल अधिकारी श्रीमती निशा सिंह, जो अपनी पहली संतान के जन्म के चलते मातृत्व अवकाश पर हैं, उनके वापस लौटने तक झाझा अंचल की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।

दरअसल, 4 दिसंबर 2024 से 2 जून 2025 तक के 180 दिनों के मातृत्व अवकाश के दौरान झाझा अंचल का अतिरिक्त प्रभार गिद्धौर के अंचल अधिकारी को सौंपा गया था। लेकिन हाल ही में गिद्धौर के अंचल अधिकारी ने पत्र लिखकर बताया कि कानून-व्यवस्था और राजस्व से जुड़े कामों की अधिकता के कारण वे झाझा अंचल का अतिरिक्त भार संभालने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं।

इस परिस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने नई व्यवस्था करते हुए लक्ष्मीपुर के अंचल अधिकारी श्री रविकान्त को झाझा अंचल का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का फैसला लिया है। अब श्री रविकान्त अपने मूल कार्यों के साथ-साथ झाझा अंचल की जिम्मेदारियां भी निभाएंगे। उन्हें वित्तीय कार्यों के संचालन की पूरी अधिकृत शक्ति भी दी गई है, ताकि कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages