साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों ने कला के माध्यम से दिया संदेश
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : “यदि भविष्य को सुरक्षित रखना है, तो प्रकृति का संरक्षण अनिवार्य है।” इसी संदेश को लेकर "साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई" द्वारा पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जमुई प्रखंड के दुखनाडीह ग्राम स्थित आवासीय एसीटीएमएस पब्लिक विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। ग्रीन ओलंपियाड कार्यक्रम के तहत संवाद सत्र, चित्रकला प्रतियोगिता और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
चित्रों और रचनात्मक कलाओं के माध्यम से बच्चों ने जल, जंगल, पहाड़ और नदियों के संरक्षण का संदेश दिया।
इस मौके पर भारतीय कला विश्वविद्यालय के निदेशक टिकु कुमार पासवान ने कहा कि, "प्रकृति का संरक्षण हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। यदि हम आज से ही इसके लिए छोटे-छोटे कदम उठाएं, तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण दे सकते हैं।"
विद्यालय के निदेशक मदन कुमार ने अपने संबोधन में कहा, "बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण और प्रकृति के अंधाधुंध दोहन के कारण जीवन संकट में है। पेड़ लगाना और पौधा उपहार में देना एक परंपरा बननी चाहिए।"
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को इस मानसून एक पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर अमीत कुमार, टिंकु पासवान, साक्षी कुमारी, कामाक्षी कुमारी, गायत्री कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सोनम कुमारी, सोनिया कुमारी, विवेक कुमार, गोलू कुमार, राकेश कुमार, मयंक कुमार, आयुष कुमार, विक्रम कुमार सहित विद्यालय के कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment