महतपुर गांव में आग लगने से एक मवेशी की गई जान, हजारों की सम्प्पति का नुकसान - City Channel

Breaking

Tuesday, June 3, 2025

महतपुर गांव में आग लगने से एक मवेशी की गई जान, हजारों की सम्प्पति का नुकसान

महतपुर गांव में आग लगने से एक मवेशी की गई जान, हजारों की सम्प्पति का नुकसान

 सिटी संवाददाता : मो० मुमताज

अलीगंज : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के महतपुर गांव में सोमवार की रात्रि लगभग दो बजे वार्ड -8 के वार्ड सदस्य हीरा रविदास के घर के पीछे बने गौशाला में आग लगने से एक मवेशी की जलकर मौत हो गई तथा हजारों रुपये मूल्य के सम्पत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया। 

पीड़ित हीरा रविदास, ग्रामीण अरुण यादव,ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी हमलोगों को नही है,रात में जब अचानक गोहाल की तरफ से धुआं उठने लगा तो देखा कि आग लगी हुई है आग अपना विकराल रूप ले लिया। उसके अन्दर तीन मवेशी बंधे थे, किसी तरह दो को खोलकर बाहर किया जबकि एक मवेशी गम्भीर रूप से जल गया था उसे खिंचकर किसी तरह बाहर किया फिर आग को बुझाया गया। गम्भीर रूप से जला मवेशी को पशु अस्पताल डिहरी में कार्यरत पशु चिकित्सा पदाधिकारी अमरेंद्र आनंद ने मवेशी के मौत की पुष्टि की। 

बताते  चलें कि अनुमानतः इस आगलगी की घटना में आठ हजार नेवारी, खटिया, गोल, बाँस छ्प्पर सहित कई समान जल गई। कुल मिलाकर लगभग साठ हजार रुपये मूल्य के संपत्ति का नुकसान हुआ। इस घटना की जानकारी अंचलाधिकारी अलीगंज व चंद्रदीप थाना को दे दी गई है। 

इधर मुखिया देवनन्दन यादव ने बताया कि पीड़ित परिजन को हर सम्भव सरकारी सहायता दी जाएगी। वहीं सीओ दिवाकर रंजन ने बताया कि कर्मचारी को भेज कर क्षति के आकलन का जांच प्रतिवेदन देने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages