जमुई में प्रधान शिक्षकों की बैठक सम्पन्न, नियुक्ति में विलंब पर जताया आक्रोश
🔻सरकार की निष्क्रियता के विरोध में जुलाई में पटना में प्रदर्शन की चेतावनी।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : जिले के सरकारी बस डिपो परिसर में रविवार को BPSC परीक्षा उत्तीर्ण प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही अत्यधिक देरी को लेकर सरकार के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया गया और आगामी जुलाई के पहले सप्ताह में पटना में जोरदार प्रदर्शन की घोषणा की गई।
बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नेता राहुल कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन राजकुमार सिंह ने किया। अपने संबोधन में राहुल कुमार सिंह ने बताया कि ठीक एक वर्ष पूर्व 29 जून 2024 को BPSC द्वारा प्रधान शिक्षकों की बहाली हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें चयनित होने के बावजूद अब तक उनकी पदस्थापना नहीं की गई है। उन्होंने इस देरी को शिक्षा व्यवस्था के साथ मज़ाक करार देते हुए कहा कि राज्य के 40 हज़ार विद्यालयों, जिनमें जमुई जिले के लगभग 800 विद्यालय भी शामिल हैं, आज भी प्रधान शिक्षक विहीन हैं और प्रभारी व्यवस्था के सहारे जैसे-तैसे संचालित हो रहे हैं।
राजकुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने एक वर्ष तक सरकार पर विश्वास किया, लेकिन अब उनकी निष्क्रियता और संवेदनहीनता स्पष्ट हो गई है। चंदन कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सरकार कोई ठोस पहल नहीं करती है तो सभी सफल अभ्यर्थी पटना में एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।
बैठक में वक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने नर्स बहाली और पुलिस ट्रांसफर जैसे मामलों में न्यायालय से हस्तक्षेप लेकर प्रक्रिया पूरी करवाई, लेकिन प्रधान शिक्षकों के मामले में कोई गंभीर प्रयास नहीं हुआ।
पंकज कुमार, लाल अभिषेक सिंह, सुमित कुमार सिंह, वेद प्रकाश, टिंकू लाल, आशीष कुमार, आलोक कुमार, रामानंद कुमार, अभिषेक पांडे, रविंद्र रजक, नंदकिशोर यादव, मनोरंजन कुमार, दीपक, जावेद अंसारी, कुमारी स्नेहलता, कंचन कुमारी, गयासुद्दीन अंसारी, अंशुमान पटेल, मनीष कुमार यादव, चंद्रकांत प्रताप, सुनील कुमार, मोदी कुमार, शिवम समेत दर्जनों प्रधान शिक्षक बैठक में उपस्थित रहे और एक स्वर में सरकार से नियुक्ति की शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग की।
बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि जुलाई माह के पहले सप्ताह में पटना में जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के समक्ष अपनी बात को मजबूती से रखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment