भेलवा मोहनपुर के काली मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन सम्पन्न, श्रद्धालुओं में भक्ति का उत्साह
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो : सोनो प्रखंड अंतर्गत भेलवा मोहनपुर गांव स्थित काली मंदिर में वार्षिक काली पूजा के अवसर पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन आयोजित किया गया। इस आयोजन के साथ पूरे गांव में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर क्षेत्र के दर्जनों गांवों की आस्था का केंद्र है। श्रद्धालुओं का मानना है कि मां काली की सच्चे मन से की गई आराधना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। अखंड कीर्तन में भागीरथ यादव, सितावी यादव, टिंकू यादव, दशरथ यादव, शंभू यादव और सुनील कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। भजन-कीर्तन की ध्वनि से मंदिर परिसर और आसपास का वातावरण भक्तिमय बना रहा।वहीं यह कार्यक्रम मंदिर समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment