लाल दयाल पब्लिक स्कूल में हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर, 200 लोगों ने लिया लाभ
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज कुमार
खतौली/मुजफ्फरनगर : लाल दयाल पब्लिक स्कूल, खतौली द्वारा रविवार को एक मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में सुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ की टीम के प्रतिष्ठित एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा आँख, दाँत, नाक, सामान्य चिकित्सा और रक्त जांच जैसी सेवाएँ प्रदान की गईं।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर में करीब 200 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ प्राप्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्य शिल्पी कुमार अरोरा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों, अभिभावकों एवं आसपास के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
उन्होंने सुभारती मेडिकल टीम के सभी डॉक्टर्स और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए विद्यालय के समस्त स्टाफ को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment