"साइकिल यात्रा – एक विचार, जमुई" द्वारा पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन
जमुई : पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत "साइकिल यात्रा-एक विचार, जमुई (रजिस्टर्ड)" के सदस्यों ने आज नगर परिषद क्षेत्र के शीतला कॉलोनी स्थित प्रयास शिक्षण संस्थान में बच्चों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के तहत बच्चों को "कम कचरा उत्पन्न करें, पुनः उपयोग करें और रिसायकल करें" का मूलमंत्र दिया गया।
ग्रीन ओलंपियाड के चौथे दिन आयोजित इस विशेष सत्र में मंच के सदस्यों द्वारा संस्थान के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ "पर्यावरण में स्वच्छता" विषय पर संवाद किया गया। चर्चा के पश्चात स्वच्छता पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। सभी बच्चों ने स्वच्छता अपनाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर मंच के सक्रिय सदस्य विशाल कुमार ने कहा, "यदि हम पर्यावरण संरक्षण को लेकर सच में प्रयास करना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत हमें अपने आस-पास की स्वच्छता से करनी होगी। स्वच्छ वातावरण न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए, बल्कि पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है।" उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी मानकर ही हम एक हरित और स्वस्थ भविष्य गढ़ सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रयास शिक्षण संस्थान के शिक्षक राजीव रंजन ने भी बच्चों को स्वच्छता की आदतें अपनाने का प्रेरणादायक संदेश दिया।
इस मौके पर अंकाक्षा कुमारी, अर्चना कुमारी, कुमकुम कुमारी, नितीश कुमार, रौशन कुमार, सुहानी कुमारी, विवेक कुमार, गोलू कुमार, राकेश कुमार, शिक्षक राजीव रंजन, मंच सदस्य विशाल कुमार, और कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment