खतौली पुलिस की सटीक कार्रवाई में वांछित अभियुक्त जिशान को किया गया गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Wednesday, June 11, 2025

खतौली पुलिस की सटीक कार्रवाई में वांछित अभियुक्त जिशान को किया गया गिरफ्तार

खतौली पुलिस की सटीक कार्रवाई में वांछित अभियुक्त जिशान को किया गया गिरफ्तार


🔹बंद होटल में छिपा था आरोपी, गंभीर धाराओं में था नामजद।

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/अशोक कुमार

खतौली/मुज़फ्फरनगर : जनपद मुज़फ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को पुलिस ने ग्राम भंगेला निवासी जिशान पुत्र सिराजुद्दीन (उम्र 26 वर्ष) को एक बंद पड़े होटल से सुबह 11 बजे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना खतौली में मु0अ0सं0 228/25, अंतर्गत धारा 64(1)/74/351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

बंद होटल बना था ठिकाना :

गिरफ्तारी की यह कार्रवाई खतौली नगर के मेला प्लाजा स्थित एक बंद होटल से की गई, जहां आरोपी जिशान पुलिस से बचने के लिए छिपा हुआ था। स्थानीय खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की और योजनाबद्ध तरीके से उसे दबोच लिया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चली कार्रवाई :

पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खतौली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान संचालित हुआ। टीम में शामिल उप निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा और कांस्टेबल अंकित शर्मा (नं. 528) ने मौके पर तत्परता दिखाते हुए बिना किसी अवरोध के आरोपी को गिरफ्तार किया।

क्या हैं आरोपी पर लगे आरोप?

गिरफ्तार अभियुक्त जिशान के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में बीएनएस की धारा 64(1), 74 और 351(2) शामिल हैं। ये धाराएं गंभीर प्रकृति के अपराधों से जुड़ी हैं, जिनमें सार्वजनिक व्यवस्था भंग करना, हिंसात्मक व्यवहार और अवैध गतिविधियों में संलिप्तता जैसे आरोप शामिल हो सकते हैं।

जल्द पेश किया जाएगा न्यायालय में :

पुलिस ने बताया कि आरोपी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आगे की पूछताछ में यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा हुआ था या नहीं और उसकी संलिप्तता किन-किन अपराधों में रही है।

पुलिस का संदेश – अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा :

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि, “पुलिस प्रशासन अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। इस प्रकार की कार्यवाहियों से समाज में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास कायम होता है। आगे भी ऐसे वांछित अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।"

बता दें कि खतौली पुलिस की यह गिरफ्तारी इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अपराध पर नियंत्रण के लिए सतत और सशक्त प्रयास कर रहा है। जनता से भी अपेक्षा है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस को तुरंत दें, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा कायम रह सके।

No comments:

Post a Comment

Pages