गिद्धौर प्रखंड के बंधौरा गांव में खराब चापाकल बना राहगीरों की परेशानी का कारण
🔻भीषण गर्मी में पीने के पानी को तरस रहे लोग।
सिटी संवाद : सुशांन्त साईं सुंदरम
गिद्धौर : गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत अंतर्गत बंधौरा गांव के चौराहे पर स्थित चापाकल पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है।
इस कारण राहगीरों और स्थानीय लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौराहे पर यह चापाकल वर्षों से लोगों की प्यास बुझाने का एकमात्र साधन था, लेकिन लंबे समय से इसके मरम्मत की ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया है।
गांववालों ने बताया कि यह चापाकल सार्वजनिक स्थान पर होने के कारण आम लोगों, विशेषकर राहगीरों, वृद्धजनों, महिलाओं और बच्चों के लिए बहुत सहायक था। लेकिन अब इसके खराब हो जाने से लोग प्यासे ही आगे बढ़ने को मजबूर हैं। गर्मी के इन दिनों में पानी की आवश्यकता और भी बढ़ जाती है, ऐसे में यह समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है
। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस चापाकल की मरम्मत कराई जाए, ताकि आम जन को राहत मिल सके। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को विवश होंगे।
वहीं, ग्रामीणों ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि मौलिक सुविधाओं की अनदेखी सरकार की योजनाओं को कमजोर करती है। पानी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए भी अगर लोग तरसें, तो यह विकास के दावों पर प्रश्नचिह्न है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस जनसमस्या पर कब तक संज्ञान लेता है और कब तक चापाकल की मरम्मत कर लोगों को राहत मिलती है।
No comments:
Post a Comment