मोतिहारी में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में शुक्रवार को संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्वी चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह ने की।
इस बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, विधायक प्रमोद कुमार, विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव, महापौर श्रीमती प्रीति गुप्ता, उपमहापौर डॉ. लाल बाबू गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं एनएचएआई और पथ प्रमंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों, ब्लैक स्पॉट की पहचान, सड़क मानकों के अनुपालन, नेक नागरिकों को प्रोत्साहन, और सड़क दुर्घटनाओं में आई वृद्धि पर गहन चर्चा की गई।
समीक्षा में यह सामने आया कि जनवरी से मई 2024 के बीच 185 सड़क दुर्घटनाओं में 171 लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि इसी अवधि में 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़कर 240 हो गई, जिनमें 191 मौतें दर्ज की गई हैं।
इस पर चिंता जताते हुए सांसद श्री राधामोहन सिंह ने ब्लैक स्पॉट की सटीक पहचान और आवश्यक सुधार कार्य समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गोल्डन ऑवर के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
साथ ही, ओवर स्पीड व खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों को चिन्हित कर दंडित करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर परिवहन विभाग को सूचित करने का आग्रह किया।
विधायक प्रमोद कुमार के आग्रह पर मेंटेनेंस अवधि में चल रही खराब सड़कों की मरम्मत का निर्देश भी दिया गया। साथ ही, बरसात के मौसम में जलजमाव से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उचित प्रबंध करने की बात कही गई।
मोतिहारी में बरियारपुर चौक से हवाई अड्डा चौक तक सड़क चौड़ीकरण, जिला स्कूल से सदर अस्पताल तक मार्ग विस्तार और बिजली के पोलों को हटाने की योजना पर भी सांसद ने संबंधित विभाग को एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। विधायक श्याम बाबू यादव ने ग्रामीण सड़कों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई।


No comments:
Post a Comment