बरहट मंडल में बूथ सशक्तिकरण को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न, विधायक श्रेयसी सिंह ने रखी अपनी बात
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन
बरहट : भारतीय जनता पार्टी द्वारा बरहट मंडल अंतर्गत बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जमुई की लोकप्रिय विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा केशरी, मंडल अध्यक्ष शम्भू पांडे सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती, आगामी रणनीतियाँ और कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि "भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसका कार्यकर्ता है और उसकी सबसे मजबूत इकाई उसका बूथ है। जब तक हमारा प्रत्येक बूथ सशक्त और सक्रिय नहीं होगा, तब तक हम जनभावनाओं को संगठन से पूरी तरह नहीं जोड़ पाएंगे। इसलिए हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि हम अपने-अपने बूथों पर सजग, जागरूक और संगठित रूप से कार्य करें।"
उन्होंने कहा कि "आज का दौर डिजिटल और संवाद आधारित राजनीति का है। हमें अपने क्षेत्र के लोगों से निरंतर संपर्क में रहना होगा—उनकी समस्याएं सुननी होंगी, सरकार की योजनाओं की जानकारी देनी होगी और पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाना होगा।"
विधायक ने कहा कि "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में देश और बिहार में जो विकास कार्य हुए हैं, वह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही आम लोगों तक पहुंच पाए हैं। आने वाले समय में हम सबको मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी मतदाता न केवल मतदान करे, बल्कि सोच-समझकर, विकास को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले।"
उन्होंने यह भी कहा कि "जमुई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्ता का समर्पण मेरे लिए प्रेरणास्रोत है। आप सबका सहयोग ही मेरी ताकत है। हम सबको एकजुट होकर अपने संगठन को हर स्तर पर और अधिक मजबूत करना है।"
वहीं उन्होंने आगामी चुनावों के मद्देनज़र बूथ स्तर पर समन्वय, संपर्क और संवाद को प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक में प्रखंड स्तर के अनेक गणमान्य कार्यकर्ता एवं भाजपा समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment