कोड़ासी गांव में पुलिस टीम पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त; आदिवासी समाज का थाने पर प्रदर्शन
सिकन्दरा/जमुई : लछुआड़ थाना क्षेत्र के कोड़ासी गांव में शनिवार की रात उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब एक वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। "चोर-चोर" का शोर मचाते हुए ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे पुलिस वाहन को क्षति पहुंची। घटना के दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
घटना से आक्रोशित होकर रविवार की सुबह कोड़ासी गांव से आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग लछुआड़ थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस रात के अंधेरे में गांव पहुंचकर जानवरों की चोरी करती है और महिलाओं को झूठे शराब निर्माण के आरोप में परेशान करती है।
प्रदर्शनकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालांकि अधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश जारी है।
No comments:
Post a Comment