जमुई में चला अपराध निरोधी वाहन जांच अभियान, एसपी ने किया सघन निरीक्षण - City Channel

Breaking

Saturday, June 28, 2025

जमुई में चला अपराध निरोधी वाहन जांच अभियान, एसपी ने किया सघन निरीक्षण

जमुई में चला अपराध निरोधी वाहन जांच अभियान, एसपी ने किया सघन निरीक्षण


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : आमजन की सुरक्षा और जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जमुई पुलिस द्वारा रविवार को जिले भर में अपराध निरोधी विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया।

यह अभियान पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने जमुई के कचहरी चौक से लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों तथा संवेदनशील स्थलों पर पहुंचकर चल रही वाहन चेकिंग का निरीक्षण किया। अभियान के तहत संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई। इस दौरान बिना कागजात या सुरक्षा मानकों के उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की गई।

वहीं पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण और आम जनता में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages