साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम हुए सख्त, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
🔻बरनार जलाशय योजना सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की गहन समीक्षा।
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आज सोमवार को जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत कृषि विभाग से हुई, जहां जिलाधिकारी ने जिले की रैंकिंग 35वें स्थान पर रहने पर नाराज़गी जताई और कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए फटकार लगाई। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा में बताया गया कि 75% राशन कार्ड तैयार किए जा चुके हैं।
पंचायती राज विभाग के सोलर लाइट, सामुदायिक भवन और पंचायत सरकार भवन योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को सभी प्रखंडों में 10 दिन के भीतर बिजली बिल भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश मिला।
प्रधानमंत्री आवास योजना, जल-जीवन-हरियाली अभियान, स्वच्छता मिशन, मनरेगा के खेल मैदान निर्माण, जल संसाधन, समाज कल्याण, शिक्षा, वन एवं पर्यावरण, भवन निर्माण, नल जल योजना और अन्य विभागों की योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान चर्चित बहुप्रतीक्षित बरनार जलाशय योजना की धीमी प्रगति पर चिंता जताई और झाझा एवं सोनो के बीडीओ और जल संसाधन विभाग के अभियंता को तलब कर निर्देश दिए। महादलित टोलों में 100% लाभ सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।
न्यायालय संबंधित मामलों, सीडब्ल्यूजेसी/एमजीसी, एक्साइज कोर्ट के वादों की प्राथमिकता से निपटारे का निर्देश दिया गया। साथ ही पीएम सूर्य घर योजना और सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना की समीक्षा कर ऊर्जा विभाग को निर्देशित किया गया।
बैठक में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, एसडीएम सौरभ कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता, कार्यपालक अभियंता ई. प्रिंस कुमार, ई. गौतम कुमार, ई. अरविंद कुमार समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी बीपीआरओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के अलावा बैठक में हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment