सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, तीन लोग घायल - City Channel

Breaking

Wednesday, June 11, 2025

सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, तीन लोग घायल

सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, तीन लोग घायल

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल

सोनो :  जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत बुधवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एनएच-333 पर डुमरी चेकपोस्ट के पास एक तेज रफ्तार कार ने सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। यह हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल व्यक्तियों की पहचान नवादा जिले के हिंसुआ निवासी सोनिया देवी, मीना देवी और पिंटू राजवंशी के रूप में की गई है।

प्रारंभिक जांच में कार चालक को झपकी आना हादसे का संभावित कारण बताया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, वहीं ट्रक ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य में पुलिस की मदद की। दुर्घटना स्थल से क्षतिग्रस्त कार को हटाकर यातायात को सामान्य कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages