छह उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मुकदमा, सघन छापेमारी में उजागर हुआ लाखों का नुकसान
🔹टीम को धमकाने की भी कोशिश, विभाग ने जताई सख्ती।
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो : बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने प्रखंड के सारेबाद क्षेत्र में सघन छापेमारी कर छह उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई में लाखों रुपये के राजस्व नुकसान की बात सामने आई है। छापेमारी का नेतृत्व कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने किया, जिसमें विभाग के मिथिलेश कुमार, प्रमोद कुमार, रामदेव कुमार, रीतेश कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।
अगहरा गांव के नंदकिशोर यादव के मामले में पुराने मकान के कागजात दिखाए गए, लेकिन उनके नए मकान में एलटी मेन लाइन से अवैध टोका लगाया गया था, जिससे विभाग को ₹51,754 की क्षति हुई। इसी गांव के रमेश कुमार के निर्माणाधीन मकान में 0.373 किलोवाट बिजली का अवैध उपयोग पाया गया, जिससे ₹20,918 का नुकसान हुआ।
सारेबाद के शिव पंडित द्वारा स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर अवैध टोका लगाया गया था, जिससे विभाग को ₹13,105 की चोरी और ₹2,879 की बकाया राशि सहित कुल ₹15,984 की हानि हुई। वहीं, मुरारी पंडित भी अवैध कनेक्शन के जरिए बिजली का उपयोग करता मिला, जिससे ₹7,755 की क्षति आंकी गई।
सबेजोर गांव के मुकेश कुमार द्वारा 0.147 किलोवाट बिजली चोरी की गई और ₹23,067 की बकाया राशि के साथ कुल ₹27,717 का नुकसान दर्ज किया गया। इसी गांव के गोकुल यादव पर ₹8,971 की बकाया राशि और चोरी की कुल ₹13,621 की क्षति सामने आई।
छापेमारी के दौरान कुछ उपभोक्ताओं द्वारा कार्रवाई टीम को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई, लेकिन टीम ने सख्ती दिखाते हुए सभी मामलों में तार जब्त कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment