जमुई में डॉक्टर से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरोह गिरफ्तार, देवघर से चार अपराधी पकड़े गए
सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा
जमुई : जमुई में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने देवघर, झारखंड से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सतगामा निवासी डॉक्टर सूर्यनंदन सिंह को लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे और उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। डॉक्टर ने 10 जून को इस संबंध में जमुई थाना में लिखित आवेदन दिया था और अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जमुई थाना कांड संख्या 315/25 दर्ज किया और धारा 308(3) बीएनएस के तहत जांच शुरू की।
जांच के दौरान पता चला कि रंगदारी मांगने की यह साजिश देवघर जेल में बंद कुख्यात अपराधियों—केशव दुबे और सौरभ परिवाल—ने रची थी। उन्होंने अपने साथी नीतीश झा से डॉक्टर का मोबाइल नंबर प्राप्त किया था और फिर केशव दुबे का भाई हरिओम दुबे अपने साथियों के साथ मिलकर रंगदारी मांगने लगा।
जिस सिम कार्ड से धमकी दी जा रही थी, वह जसीडीह स्टेशन से चोरी की गई थी। पुलिस ने देवघर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर जिन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं—
- विश्वनाथ कापरी
- हरिओम दुबे
- विकास परिवाल उर्फ भाखर
- नयन शांडिल्य उर्फ मोनू
इन सभी पर पहले से ही देवघर जिले के कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया है।
इस कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार, जिला आसूचना इकाई, थानाध्यक्ष चंद्रमंडी और थाना सशस्त्र बल की टीम शामिल रही।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है और इस गैंग से जुड़े बाकी अपराधियों को भी जल्द ही पकड़ा जाएगा।
जमुई पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा और बढ़ा है।

No comments:
Post a Comment