बरनार जलाशय योजना के स्थल का मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी निविदा प्रक्रिया
सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा
सोनो/जमुई : जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत ग्राम कटहराटौंड के निकट प्रस्तावित बरनार जलाशय योजना स्थल का सोमवार को बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिक विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह और जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान सिंचाई प्रमंडल झाझा के कार्यपालक अभियंता सहित संबंधित तकनीकी अधिकारी व जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंत्री को जलाशय योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के पूर्ण हो जाने पर सोनो, झाझा, गिद्धौर और खैरा प्रखंडों के करीब 22 हजार हेक्टेयर सूखाग्रस्त क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी।
बरनार जलाशय को पूरी तरह कंक्रीट से निर्मित किया जाएगा, जिसकी लंबाई लगभग 285 मीटर और ऊंचाई 74 मीटर होगी। खास बात यह है कि यह बिहार का पहला कंक्रीट डैम होगा। पानी वितरण के लिए बाएं और दाएं मुख्य नहरों से भूमिगत पाइपलाइन के जरिये किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा।
मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि यह योजना उनके दादाजी का सपना थी और वर्षों से उपेक्षित रही इस योजना को अब जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के दृढ़ नेतृत्व में नया जीवन मिला है। उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7 फरवरी 2025 को जमुई प्रगति यात्रा के दौरान इस योजना की समीक्षा की थी, जिसके बाद 25 फरवरी को केबिनेट से इसे मंजूरी और 27 फरवरी को ₹2579.37 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
ज्ञात हो कि बरनार जलाशय योजना की शुरुआत वर्ष 1976 में हुई थी और डैम निर्माण का कार्य 1988 में गैमन इंडिया को सौंपा गया था। लेकिन वन भूमि संबंधी जटिलताओं के चलते 1991 से यह कार्य पूरी तरह बंद हो गया था। अब वर्षों बाद एक बार फिर यह योजना पुनर्जीवित हो रही है।
मंत्री ने घोषणा की कि जलाशय निर्माण कार्य के लिए शीघ्र ही निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने इसे जमुई जिले के किसानों के लिए हरित क्रांति का अग्रदूत और एक वरदान बताया।
No comments:
Post a Comment