झाझा में भाकपा माले का दूसरा प्रखंड सम्मेलन संपन्न, कंचन रजक फिर बने सचिव
🔻संविधान व मजदूर अधिकारों पर हमलों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प
सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
झाझा/जमुई : भाकपा माले का दूसरा प्रखंड सम्मेलन शुक्रवार को झाझा बाजार स्थित वर्णवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत शहीद वेदी पर पुष्पांजलि व पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देकर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की तथा संचालन कॉमरेड मनोज कुमार पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव शंभू शरण सिंह और युवा नेता बाबू साहब सिंह मौजूद रहे।
राज्य स्थायी समिति सदस्य कॉमरेड आर. एन. ठाकुर ने उद्घाटन भाषण में कहा कि देश आज तानाशाही, सांप्रदायिकता और जनविरोधी नीतियों के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों पर लोकतंत्र व संविधान पर हमले का आरोप लगाते हुए जनता को संगठित होकर मुकाबला करने का आह्वान किया।
सम्मेलन में मजदूरों, जीविका दीदियों, आशा-आंगनबाड़ी और विद्यालय रसोइयों के संघर्षों का मुद्दा प्रमुखता से उठा। सम्मेलन में 9 सदस्यीय प्रखंड कमेटी गठित की गई और सर्वसम्मति से कंचन रजक को पुनः प्रखंड सचिव चुना गया। सम्मेलन में कुल 128 प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें 25 ने विचार रखे।
यदि आप चाहें तो इसे पृष्ठ सज्जा (लेआउट) के अनुसार और भी संक्षिप्त या विस्तार से तैयार किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment