डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सेवा शिविर का आयोजन
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
खैरा/जमुई : खैरा प्रखंड अंतर्गत विशुनपुर पंचायत के फतेहपुर टोला में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को एक विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह जमुई जिला के प्रभारी मंत्री श्री रत्नेश सदा ने भाग लिया और योजनाओं का जायजा लिया।
शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, लोहिया स्वच्छता अभियान, जीविका, इंदिरा आवास योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविर में उप विकास आयुक्त, जमुई, अनुमंडल पदाधिकारी, जमुई, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, खैरा, मुखिया खैरा पंचायत, जिला अध्यक्ष, जदयू, के साथ-साथ प्रखंड और पंचायत स्तर के अनेक पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री रत्नेश सदा ने शिविर में स्थापित विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया और संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। अपने संबोधन में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत चलाई जा रही सभी योजनाओं का शिविर में शत-प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी लाभ से वंचित न रहे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिन्होंने शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सरकार की पहल की सराहना की।
No comments:
Post a Comment