गिद्धौर-कोल्हुआ बायपास रोड की बदहाल स्थिति से ग्रामीणों में आक्रोश
🔻 प्रशासन से कार्रवाई की मांग, भारी - भरकम पोकलेन गाड़ी के चलने से खतरा।
सिटी संवाद : सुशान्त साईं सुंदरम
गिद्धौर : गिद्धौर से कोल्हुआ तक जाने वाली बायपास सड़क की जर्जर हालत से स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। पहले से ही खस्ताहाल इस सड़क पर अब भारी भरकम पोकलेन मशीन के चलने से स्थिति और भी बदतर होती जा रही है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
कुमरडीह गांव निवासी समाजसेवी बिमल मिश्रा ने बताया कि इस मार्ग पर लंबे समय से बालू से लदे भारी ट्रकों का आवागमन हो रहा है, जिससे सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब पोकलेन जैसी भारी मशीनों के चलने से सड़क की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक हो गई है।
बिमल मिश्रा ने प्रशासन से अपील की कि इस समस्या पर तत्काल ध्यान दिया जाए और सड़क की मरम्मत के साथ-साथ भारी वाहनों के अनियंत्रित आवागमन पर रोक लगाई जाए। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने-जाने में कठिनाई के साथ किसी बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जर्जर सड़क की मरम्मत जल्द कराई जाए और भविष्य में इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा और सुविधा बनी रह सके।
No comments:
Post a Comment