गिद्धौर में 7 घंटे तक बाधित रही बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता हुए परेशान - City Channel

Breaking

Friday, May 30, 2025

गिद्धौर में 7 घंटे तक बाधित रही बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता हुए परेशान

 गिद्धौर में 7 घंटे तक बाधित रही बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता हुए परेशान

सिटी संवाद : सुशान्त साईं सुंदरम

गिद्धौर : गिद्धौर क्षेत्र में शुक्रवार को लगभग सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह करीब 10 बजे से शाम 4:52 बजे तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में खा


सा परेशानियों का सामना करना पड़ा। विद्युत शक्ति उपकेंद्र, गिद्धौर के कनिष्ठ अभियंता (जेईई) धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह बाधा मलयपुर ग्रिड में तकनीकी कार्य के कारण उत्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि 33 हजार केवी का केबल तार खराब हो गया था, जिसके मरम्मतीकरण के लिए आपूर्ति बंद की गई थी। हालांकि, इस दौरान बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को समय पर सही जानकारी नहीं दिए जाने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली कटने के बाद लगातार इंतजार करते रहे, लेकिन विभाग की ओर से कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली। स्थानीय उपभोक्ता नीरज राय, चंदन कुमार केशरी, मनोज कुमार पाण्डेय, सोनू कुमार, नीतीश कुमार, रंजीत यादव, मोहम्मद मुश्ताक और कैलाशपति यादव ने बताया कि सुबह 10 बजे बिजली चली गई थी। जब दोपहर 1 बजे विद्युत उपकेंद्र के मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया, तो बताया गया कि आधे घंटे में बिजली आ जाएगी। पुनः 1:30 बजे पूछे जाने पर कहा गया कि अब 3 बजे के बाद बिजली आएगी, लेकिन अंततः शाम लगभग 4:52 बजे बिजली बहाल हुई। बिजली नहीं रहने से कई आवश्यक कार्य भी प्रभावित हुए। बैंक, डाकघर, ऑनलाइन कैफे, सीएसपी केंद्र और अस्पतालों का कामकाज ठप रहा। इसके अलावा आम लोग भी भीषण गर्मी में बेहाल दिखे। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से परेशानी हुई। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि भविष्य में यदि इस प्रकार की कोई मरम्मत कार्य की योजना हो, तो उपभोक्ताओं को पहले से सूचना दी जाए, ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें।

No comments:

Post a Comment

Pages