नयागांव कटहरा नदी घाट से अवैध बालू ले जा रहा ट्रैक्टर जब्त, वाहन मालिक पर मामला दर्ज
सिटी संवाद : सुशान्त साईं सुन्दरम
गिद्धौर/जमुई : गिद्धौर थाना क्षेत्र के नयागांव कटहरा नदी घाट से अवैध रूप से बालू लादकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को गिद्धौर पुलिस ने जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान एक ब्लू रंग का पावर ट्रैक कंपनी का ट्रैक्टर, जो अवैध बालू लादकर घाट से निकल रहा था, को ट्रेलर सहित जब्त कर थाना लाया गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर नयागांव निवासी राजेश यादव, पिता सोभित यादव का है। मामले में खनिज विभाग की सुसंगत धाराओं के तहत वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गिद्धौर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment