शिवालय में नंदी बाबा के जल ग्रहण करने की चर्चा से श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
झाझा/जमुई : नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार चौक स्थित शिवालय में सोमवार देर शाम एक अद्भुत और चमत्कारिक घटना देखने को मिली, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति को नया बल मिला।
नंदी बाबा की प्रतिमा ने किया जल ग्रहण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर में स्थापित नंदी बाबा की प्रतिमा ने जल ग्रहण किया। इस घटना की खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। लोगों ने बाबा भोलेनाथ की कृपा मानते हुए जयघोष और आरती के साथ नंदी बाबा का जल अर्पण करना शुरू कर दिया।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मंदिर में रातभर भक्तों का तांता
इस चमत्कार की खबर सुनकर भक्त बड़ी संख्या में मंदिर में एकत्रित हो गए। लोग नंदी बाबा को जल अर्पित करने लगे और मंदिर में पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का दौर शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने इसे भगवान शिव की विशेष कृपा बताते हुए इसे अलौकिक अनुभव बताया।
मिश्रित प्रतिक्रियाएं, लेकिन आस्था सर्वोपरि
इस घटना को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ इसे आध्यात्मिक चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे प्राकृतिक या वैज्ञानिक घटना के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, श्रद्धालुओं की आस्था प्रबल रही और देर रात तक भक्तों की भीड़ शिवालय में दर्शन करने और जल अर्पण करने के लिए उमड़ती रही।
यह घटना भक्तों के लिए किसी दैवीय संकेत से कम नहीं, जिसने शिवालय को आस्था और भक्ति के केंद्र में बदल दिया।
No comments:
Post a Comment