रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर के साथ मनाया गया प्रभु यीशु का पुनरुत्थान पर्व, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने किया शिविर का उद्घाटन, स्वयं भी कराई स्वास्थ्य जांच
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा
खतौली/मुजफ्फरनगर : प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान की स्मृति में खतौली स्थित एपिफेनी चर्च, सीएनआई में ईस्टर का पर्व भक्ति और समाज सेवा के अनूठे संगम के रूप में मनाया गया। जहां एक ओर श्रद्धालु प्रभु की आराधना में लीन रहे, वहीं दूसरी ओर रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से समाज सेवा की प्रेरणा भी दी गई।
ईस्टर दिवस की शुरुआत प्रातः 4 बजे कब्रिस्तान में मोमबत्तियों के साथ प्रार्थना सभा से हुई। इसके पश्चात चर्च हॉल में आराधना सभा आयोजित की गई, जिसमें सुनीता चार्ल्स ने अगुवाई की और बाबरा जैकब ने पुनरुत्थान पर वचन सुनाया। निधि गौतम और ज्योति मसीह ने बाइबल पाठ किया, जबकि प्रभु भोज आराधना का नेतृत्व पादरी सुशील कुमार ने किया।
आराधना के उपरांत स्वर्गीय लाला रामचंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा रक्तदान और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्त संग्रह का कार्य मेरठ के जीवांश ब्लड सेंटर की टीम द्वारा किया गया। कुल 55 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 35 ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। साथ ही आधुनिक जापानी तकनीक से 70 लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई।
इस शिविर का उद्घाटन खतौली की तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने स्वयं भी स्वास्थ्य जांच कराकर उदाहरण प्रस्तुत किया।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता (संस्थापक एवं अध्यक्ष, लाला रामचंद्र सहाय फाउंडेशन, लखनऊ) की प्रमुख भूमिका रही। शिविर के सफल संचालन में शिवा गुप्ता, डॉ. रविंद्र सिंह जादौन, अशोक जैन, सुगंधा नारंग सहित ब्लड बैंक टीम से अविनाश तेवतिया, शोएब खान, अंकुश, अनमोल, अक्षय और गोविंदा का योगदान सराहनीय रहा।
चर्च के सदस्यों, संडे स्कूल के बच्चों, ग्रामीण श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को न केवल एक धार्मिक उत्सव बल्कि सेवा और मानवता का उत्सव बना दिया।
No comments:
Post a Comment