रजलाकला पंचायत में अस्थायी नीरा काउंटर का उद्घाटन
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : सोमवार, 28 अप्रैल को झाझा प्रखंड के रजलाकला पंचायत में अस्थायी नीरा काउंटर का उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास, युवा पेशेवर (कृषि) शालिनी कुमारी, सामुदायिक समन्वयक आशीष कुमार और जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर श्री संजय कुमार ने बताया कि नीरा एक स्वास्थ्यवर्धक पेय है, जिसे ताड़ के पेड़ से सूर्योदय से पहले निकाला जाता है। इसका नियमित सेवन शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक है। उन्होंने बताया कि रजलाकला पंचायत के इस काउंटर पर हर सुबह छह से आठ बजे तक नीरा उपलब्ध रहेगा।
डीपीएम ने नीरा के उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण और विपणन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही महिलाओं को नीरा से जुड़ी उद्यमिता के अवसरों के बारे में भी जागरूक किया।
गौरतलब है कि नीरा में कैल्शियम, आयरन, जिंक और विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं। इसके सेवन से मधुमेह, टीबी और कब्ज जैसी बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है। अस्थायी नीरा काउंटर की स्थापना का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्यवर्धक पेय नीरा उपलब्ध कराना और पारंपरिक नीरा उत्पादन एवं विपणन को बढ़ावा देना है।
No comments:
Post a Comment