नए सत्र के शुभारंभ पर सरस्वती शिशु मंदिर में हवन-पूजन का आयोजन
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : सरस्वती शिशु मंदिर, सोनो के प्रांगण में गुरुवार को नए सत्र 2025-26 के शुभारंभ के अवसर पर वैदिक हवन-पूजन का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्दोष कुमार आचार्य ने बताया कि संस्थान की परंपरा के अनुसार किसी भी नए कार्य की शुरुआत वैदिक हवन से की जाती है। इसी परंपरा के तहत विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं समृद्धि की कामना के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हवन के दौरान आध्यात्मिक वातावरण:
इस अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह प्रभारी ने बताया कि हवन कार्यक्रम के दौरान पूरे विद्यालय परिसर में वेद मंत्रों की गूंज सुनाई दी, जिससे वातावरण आध्यात्मिक और भक्तिमय हो गया। हवन कुंड की पवित्र अग्नि ने पूरे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
शिक्षकों और विद्यार्थियों का संकल्प:
नए सत्र में शिक्षक और विद्यार्थी पूरी ऊर्जा एवं समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। विद्यालय परिवार का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में नैतिक एवं आध्यात्मिक चेतना विकसित होती है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग:
इस मौके पर विद्यालय के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह प्रभारी, प्रधानाचार्य निर्दोष कुमार आचार्य, सुशील कुमार पांडे, सूरज कुमार, आभा कुमारी, पूजा बरनवाल, ज्योति रानी सहित सैकड़ों विद्यार्थी एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए नए शैक्षणिक सत्र को ज्ञान, संस्कार और ऊर्जा से भरपूर बनाने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment