मुखिया ने अम्बेडकर जयंती पर पंचायत को दिए दो अनमोल तोहफे, एम्बुलेंस और पुस्तकालय भवन की सौगात
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र के पैरामटियाना पंचायत में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पंचायत की मुखिया श्रीमती रंभा कुमारी कुशवाहा ने अपने निजी कोष से दो महत्वपूर्ण सौगातें देकर ग्रामीणों का दिल जीत लिया।
मुखिया ने पंचायत वासियों को पहला तोहफा एम्बुलेंस सेवा और दूसरा पुस्तकालय भवन के रूप में दिया। अम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल ने बताया कि पंचायत से प्रखंड मुख्यालय की दूरी करीब 15 किलोमीटर जबकि जिला मुख्यालय तक 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में कई बार इमरजेंसी में सरकारी एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है। इसी समस्या को देखते हुए पंचायत के लिए निजी कोष से एम्बुलेंस खरीदकर उसे निशुल्क सेवा हेतु समर्पित किया गया है।
दूसरी ओर, शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत में एक नया पुस्तकालय भवन भी खोला गया है, जिससे छात्र-छात्राएं अपनी शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। मुखिया ने कहा कि यह भवन छात्रों को एक नया अवसर प्रदान करेगा, जहाँ वे अध्ययन कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।
इस कार्यक्रम में पंचायत के कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे। मौके पर लोजपा नेता संजय मंडल, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन, समाजसेवी शंभू दास, मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, और खुद मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
यह पहल स्थानीय जनप्रतिनिधियों के जिम्मेदार और संवेदनशील चेहरे को उजागर करती है, जो जनसेवा को केवल भाषण नहीं बल्कि क्रियान्वयन के स्तर तक ले जाते हैं।
No comments:
Post a Comment