नक्सल प्रभावित नैनीपत्थर गांव में एसएसबी ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 49 ग्रामीणों को मिला इलाज
🔹“सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व” के संकल्प को निभा रही है एसएसबी।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत छूछूनरिया पंचायत के नैनीपत्थर (घुटारी) गांव में मंगलवार को 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सी समवाय चरका पत्थर के कंपनी कमांडर श्री अभिनव तोमर की निगरानी और कार्यवाहक कमांडेंट श्री बाके बिहारी के दिशा-निर्देश में आयोजित हुआ।
शिविर में नैनीपत्थर, घोटारी, चरैया और तारबाक गांवों के कुल 49 ग्रामीणों का इलाज किया गया और मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं। इस मौके पर वाहिनी मुख्यालय से पधारे डॉक्टर श्री हरेकृष्णन मेनन ने स्वास्थ्य जांच की जिम्मेदारी संभाली। साथ ही निरीक्षक बी.एम. प्रकाश समेत एसएसबी के कई अधिकारी और जवान भी उपस्थित रहे।
कंपनी कमांडर श्री अभिनव तोमर ने जानकारी देते हुए कहा:
"हमारा उद्देश्य सिर्फ सुरक्षा देना नहीं, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में भी भागीदारी निभाना है। ग्रामीणों की सेवा कर हमें अत्यंत प्रसन्नता हुई है। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।"
एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि बल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जहां एक ओर सुरक्षा मुहैया करा रहा है, वहीं दूसरी ओर भटके हुए नागरिकों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार सामाजिक व स्वास्थ्य सेवाओं का भी संचालन करता है। "सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व" के ध्येय को आत्मसात करते हुए एसएसबी स्थानीय जनकल्याण के लिए तत्पर है।
No comments:
Post a Comment