सड़क सुरक्षा के लिए टू-व्हीलर के साथ अब दो हेलमेट अनिवार्य, कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ दो ISI हेलमेट देना जरूरी - City Channel

Breaking

Sunday, March 30, 2025

सड़क सुरक्षा के लिए टू-व्हीलर के साथ अब दो हेलमेट अनिवार्य, कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ दो ISI हेलमेट देना जरूरी

सड़क सुरक्षा के लिए टू-व्हीलर के साथ अब दो हेलमेट अनिवार्य, कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ दो ISI हेलमेट देना जरूरी 


🔹गडकरी ने कहा - हर साल एक्सीडेंट में 69 हजार से ज्यादा मौतें।

नई दिल्ली, 30 मार्च 2025: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में ऑटो समिट के दौरान घोषणा की कि अब देश में बिकने वाले हर टू-व्हीलर के साथ कंपनियों को दो ISI-सर्टिफाइड हेलमेट देना अनिवार्य होगा। इस कदम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना है।

हेलमेट अनिवार्यता की जरूरत क्यों?

भारत में हर साल 4,80,000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें करीब 1,88,000 लोगों की मौत हो जाती है। इनमें से 69,000 मौतें दोपहिया वाहन से संबंधित हादसों में होती हैं, और इनमें से 50% मौतें हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं

बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के नुकसान

  1. एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है

    • सिर की चोटें सबसे घातक होती हैं और हेलमेट सिर को सुरक्षा प्रदान करता है।
    • बाइक को हेलमेट पहनाने की बजाय खुद पहनें, क्योंकि आपका दिमाग ज्यादा कीमती है।
  2. चालान और कानूनी कार्रवाई

    • ट्रैफिक पुलिस आपको रोक सकती है और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर चालान काट सकती है।
    • मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 के तहत बिना हेलमेट गाड़ी चलाना 500 से 1000 रुपये तक के जुर्माने, गाड़ी जब्ती और ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन का कारण बन सकता है
    • 194D एमवी एक्ट के तहत यदि हेलमेट की पट्टी नहीं बांधी है तो 1000 रुपये का चालान हो सकता है

कैसा हेलमेट पहनना चाहिए?

  1. ISI-सर्टिफाइड हेलमेट ही खरीदें।
  2. अपने सिर के आकार के अनुसार फिटिंग वाला हेलमेट लें।
  3. हेलमेट में अच्छा वेंटिलेशन हो, जिससे सांस लेने में परेशानी न हो।
  4. फुल-फेस हेलमेट हाई-स्पीड बाइक्स के लिए सबसे सुरक्षित होते हैं।

बाइक में पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना चाहिए?

हाँ, एक्सीडेंट के समय पीछे बैठने वाले को भी उतना ही खतरा होता है जितना चालक को। इसलिए, पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

हेलमेट पहनने का सही तरीका

  • हेलमेट को साफ करके ही पहनें।
  • हेलमेट की स्ट्रिप को अच्छी तरह से बांधें।
  • टूटा या क्षतिग्रस्त हेलमेट न लगाएं, तुरंत नया खरीदें।

हेलमेट का प्रकार और उपयोग

सरकार के नए फैसले का असर :

इस नए नियम के लागू होने से उम्मीद है कि हेलमेट पहनने की आदत बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगीटू-व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (THMA) ने इस फैसले का स्वागत किया है, क्योंकि वे लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।

अब सड़क पर सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट पहनना सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जान बचाने के लिए जरूरी है

No comments:

Post a Comment

Pages