कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो/जमुई : आदर्श ग्राम दहियारी स्थित बटिया बाजार के प्रसिद्ध माता भगवती मंदिर प्रांगण में रविवार को भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस पावन आयोजन की शुरुआत कलश शोभायात्रा के साथ की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कलश शोभायात्रा की भव्यता
सुबह माता भगवती मंदिर, बटिया से निकली कलश यात्रा में रंग-बिरंगी परिधानों में सजी कन्याओं और महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण किया। यात्रा बटिया बाजार, बाबा झुमराज मोड़ होते हुए गोंती पहुंची, जहां विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजन कर पवित्र जल कलश में भरा गया। इसके बाद श्रद्धालु पुनः मंदिर परिसर लौटे।
पूरी यात्रा में ढोल-नगाड़ों की ध्वनि और "जय श्रीराम" के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण और माता भगवती के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे।
आयोजन का उद्देश्य
यह भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ बटिया बाजार निवासी श्री आशीष कुमार बरनवाल द्वारा उनके स्वर्गीय पिता श्री भरथ प्रसाद बरनवाल की स्मृति में आयोजित किया गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान का उद्देश्य उनकी आत्मा की शांति और मोक्ष की प्राप्ति है।
श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण
कलश शोभायात्रा के उपरांत महिलाओं और कन्याओं को प्रसाद रूपी भोजन कराया गया। इस आयोजन की सफलता में पवन बरनवाल, रंजीत बरनवाल, विकास बरनवाल, रोहित बरनवाल, अभिषेक बरनवाल, कुंदन बरनवाल, चंदन बरनवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आगामी नौ दिनों तक प्रवाहित होगी कथा सरिता
भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के अंतर्गत नौ दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक विद्वानों द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों की व्याख्या की जाएगी।
यह धार्मिक आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक शांति का एक अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है।
No comments:
Post a Comment