चकाई के चौक चौराहे पर बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को पुनः शुरू कराने की मांग की गई
चकाई/जमुई, 01मार्च 2025 : चकाई के चौक चौराहे पर कई सीसीटीवी कैमरे चार वर्ष पूर्व लगाए गए थे पंरतु पिछले 2 वर्षो से बंद पड़े हैं जिसका रख रखाव को लेकर कोई भी नहीं आते हैं नतीजतन हो रहे चोरी,अपराध या अन्य घटनाओं का कोई सुराग नहीं लग पाता है।
उक्त बातें भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने शनिवार को डीएसपी राजेश कुमार और थाना प्रभारी राकेश कुमार के समक्ष चकाई में कही। श्री पोद्दार ने जब सवाल खड़े करते हुए जानकारी ली तो चकाई थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा सीसीटीवी कैमरा खराब नहीं है बल्की स्टोरेज फुल होने के कारण फुटेज नहीं आ पा रहा है आप लोग इसकी मांग जिलाधिकारी से कर सकते हैं चुकी मैने तो लिखित रूप से विभाग को जानकारी दी है परन्तु अब तो किसी ने इसे ठीक नहीं किया।
विदित है कि दो दिन पूर्व चकाई बाजार रेंजर ऑफिस के सामने राजेन्द्र बरनवाल के घर चोरी हो गई थी जिसको लेकर गहन जांच में चकाई पहुंची पुलिस प्रशासन जहां पर झाझा डीएसपी राजेश कुमार और चकाई थाना प्रभारी राकेश कुमार मौजूद थे।
उसी दौरान लोगों ने सीसीटीवी कैमरे को पुनः ठीक कराने की मांग उठाई। मांग करने वालों में व्यवसाई संघ के सदस्य राजेश कुमार बरनवाल, विजय बरनवाल, मुन्ना बरनवाल, संदीप बरनवाल, शुभम बरनवाल आदि मौजूद लोगों पुनः सीसीटीवी कैमरा चालू कराने की मांग पुलिस अधीक्षक मदन कुमार से की।

No comments:
Post a Comment