होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई, 11 मार्च 2025 – होली एवं रमजान पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से) ने की, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग के अधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील
बैठक में जिलाधिकारी महोदया ने सभी अधिकारियों और शांति समिति के सदस्यों को पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि होली या रमजान से संबंधित किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से पहले अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य होगा। साथ ही विधि-व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
विद्युत आपूर्ति दुरुस्त रखने का निर्देश
जिलाधिकारी ने विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उन रूटों की सूची प्राप्त करने को कहा गया, जहां होली के जुलूस या रमजान की विशेष गतिविधियाँ होंगी। साथ ही खुले तारों और लटके हुए विद्युत तारों की मरम्मत शीघ्र कराने का आदेश दिया गया।
थाना स्तर पर भी होगी बैठक
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ (BDO) और सीओ (CO) को थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रखंड स्तर पर भी शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन सतर्क रहे और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने दिए सुरक्षा के कड़े निर्देश
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मदन कुमार आनंद ने सभी थानाध्यक्षों को त्योहार के दौरान गश्त बढ़ाने, संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने और बाइक गश्ती तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शांति समिति के सदस्यों ने दिए सुझाव
बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने भी पर्व को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। सभी ने शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने पर जोर दिया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिलास्तरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रखंड स्तरीय अधिकारी और शांति समिति के कई सदस्य उपस्थित थे। प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया कि होली और रमजान के दौरान जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

No comments:
Post a Comment