बुढ़ाना रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन, राजवीर सिंह वर्मा ‘टीटू’ ने किया उद्घाटन
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा
खतौली, 01 मार्च 2025 : बुढ़ाना रोड स्थित मंगलम परिसर में स्वर्गीय लाल रामचंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में एवं जीवांश ब्लड सेंटर मेरठ के सहयोग से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह वर्मा उर्फ ‘टीटू’ ने फीता काटकर किया।
रक्तदान को बताया महादान
उद्घाटन के अवसर पर राजवीर सिंह वर्मा ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि रक्तदान से कई जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की और कहा कि क्षेत्रीय विकास पार्टी हमेशा समाज सेवा से जुड़े कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएगी।
शिविर का सफल संचालन एवं निरीक्षण
शिविर का निरीक्षण एवं संचालन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी स्टेट ब्रांच लखनऊ के आजीवन सदस्य डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता ‘मानव’ ने किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित रक्तदान से न केवल दूसरों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता स्वयं भी स्वस्थ रहता है।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
रक्तदान शिविर में एसडीएम खतौली मोनालिसा जोहरी, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर शर्मा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और रक्तदान को बढ़ावा देने की अपील की।
युवाओं में दिखा उत्साह
शिविर में युवाओं का खासा उत्साह देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी खतौली नगर अध्यक्ष के पुत्र माधव ठकराल ने भी रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके अलावा, समाजसेवी मनीष चौधरी, व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर सिंघल, अशोक जैन, सुगंध नारंग, समरीन और रितु गुप्ता सहित क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिविर में भाग लिया और इसे सफल बनाया।
राजवीर सिंह वर्मा ‘टीटू’ ने की आयोजकों की सराहना
मुख्य अतिथि राजवीर सिंह वर्मा ‘टीटू’ ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि रक्तदान करके हम जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं और समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निभा सकते हैं।
शिविर के सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जिसे हर सक्षम व्यक्ति को करना चाहिए। उनका प्रेरणादायक व्यक्तित्व इस आयोजन का केंद्र बिंदु रहा और उन्होंने अपने विचारों से सभी को प्रेरित किया।


No comments:
Post a Comment