स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद ने किया सफाई कार्य एवं जन जागरूकता कार्यक्रम - City Channel

Breaking

Friday, March 7, 2025

स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद ने किया सफाई कार्य एवं जन जागरूकता कार्यक्रम

स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद ने किया सफाई कार्य एवं जन जागरूकता कार्यक्रम


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई, 07 मार्च 2025 : आज शुक्रवार को नगर परिषद जमुई द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड संख्या 17 (विठ्ठलपुर) में सामुदायिक शौचालय की सफाई की गई। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्थानीय नागरिकों को साफ-सफाई बनाए रखने तथा सार्वजनिक शौचालयों के समुचित उपयोग के लिए जागरूक किया।

वहीं बताते चलें कि साफ-सुथरा वातावरण केवल बीमारियों से बचाव ही नहीं करता बल्कि नगर की सुंदरता को भी बढ़ाता है। इस अभियान के तहत लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकने, शौचालयों की नियमित सफाई करने और स्वच्छता नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

कचरा पृथक्करण पर जागरूकता अभियान – वार्ड संख्या 5 (सतगामा)

इसी क्रम में वार्ड संख्या 5 (सतगामा) में नगर परिषद द्वारा कचरा पृथक्करण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नागरिकों को सुखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

नगर परिषद की टीम ने बताया कि सुखा कचरा (जैसे प्लास्टिक, कागज, धातु आदि) और गीला कचरा (जैसे भोजन अवशेष, सब्जियों के छिलके, जैविक कचरा आदि) को अलग-अलग रखने से पुनर्चक्रण में आसानी होती है और पर्यावरण प्रदूषण कम किया जा सकता है। नागरिकों को यह भी बताया गया कि नियमित रूप से कचरा पृथक्करण करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है और नगर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाया जा सकता है।

नगर परिषद की अपील

नगर परिषद, जमुई ने सभी नागरिकों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की और कहा कि स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में जनभागीदारी अनिवार्य है। नगर परिषद ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें तथा अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों की सफाई सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर परिषद के अधिकारी, सफाई कर्मी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Pages