झाझा थाना में शांति समिति की बैठक: होली और ईद को शांति से मनाने की अपील
सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
झाझा/जमुई : आगामी होली और ईद के मद्देनजर झाझा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संजय कुमार ने की, जिसमें क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुनील कुमार चांद ने कहा कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों को समाज में कोई जगह नहीं दी जाएगी। उन्होंने आम जनता से शांति बनाए रखने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की।
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बलयाडीह घटना के बाद से ही पुलिस प्रशासन सतर्क है और शांति व्यवस्था को प्राथमिकता दे रही है।
अश्लील गानों पर पाबंदी
थानाध्यक्ष ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि होली के दौरान अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी स्थान से इस तरह की सूचना मिलती है, तो तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समाजसेवियों ने की युवाओं से अपील
बैठक में समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने युवाओं से शांति समिति की बैठकों में सक्रिय भागीदारी की अपील की और कहा कि सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग
बैठक में प्रखंड के कई बुद्धिजीवी और समाजसेवी शामिल हुए, जिनमें बबलू केशरी, प्रभाष बंका, बब्लू सिन्हा, जिबरेल अंसारी, मोइन अंसारी, छापा मुखिया, पप्पू यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार सतर्क है, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।)


No comments:
Post a Comment