आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल में होली के अवसर पर रंगों का मचा धमाल - City Channel

Breaking

Wednesday, March 12, 2025

आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल में होली के अवसर पर रंगों का मचा धमाल

आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल में होली के अवसर पर  रंगों का मचा धमाल


 सिटी संवाददाता प्रो0 रामजीवन साहु का रिपोर्ट

जमुई, बिहार: भारतीय संस्कृति और सामाजिक समरसता के प्रतीक होली महोत्सव को सैनिक पब्लिक विद्यालय, उझंडी शाखा में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। आज, 12 मार्च 2025 को विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं ने मिलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर तथा पारंपरिक अंदाज में पर्व का आनंद उठाया

संस्थापक और शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं:

विद्यालय के संस्थापक, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुनील कुमार सिंह ने इस अवसर पर सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे इस त्योहार को सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाएं

विद्यालय की सचिव और प्राचार्या, श्रीमती कुमकुम सिंह ने भी सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज में प्रेम और एकता का संदेश फैलाने का अवसर है

रंगों में सराबोर हुआ विद्यालय परिसर:

विद्यालय में गुलाल और अबीर उड़ाकर धमाल मचाया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों के साथ मिलकर होली के पारंपरिक गीत गाए और इस पर्व की गरिमा को बनाए रखने की अपील की। बच्चों ने भी हंसी-ठिठोली और मस्ती के साथ एक-दूसरे को रंग लगाकर आनंद लिया

पारंपरिक संस्कृति का पालन:

इस मौके पर विद्यालय में संस्कृति और परंपरा के अनुरूप चरण स्पर्श, गले मिलकर बधाई देना और मिठाइयां बांटना भी किया गया। सभी ने मिलकर होली के इस पावन पर्व को शांति, प्रेम और सौहार्द के वातावरण में मनाने का संकल्प लिया

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages