खतौली: पुलिस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - City Channel

Breaking

Friday, March 14, 2025

खतौली: पुलिस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

खतौली: पुलिस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तर प्रदेश : राजीव शर्मा 

खतौली, 14 मार्च 2025 : मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली थाना क्षेत्र के ग्राम जन्धेड़ी जाटान में गुरुवार को बालू उठाव को लेकर हुए विवाद में हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुदामा कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध शस्त्र और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।

हत्या के बाद पुलिस ने की घेराबंदी

गुरुवार (14 मार्च 2025) को थाना खतौली क्षेत्र के ग्राम जन्धेडी जाटान में बालू उठाव को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान प्रवीन उर्फ गुड्डू पुत्र कैलाश और रोहित नाम के दो व्यक्तियों पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस के अनुसार, प्रवीन उर्फ गुड्डू और रोहित को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। हालांकि, डॉक्टर्स ने प्रवीन को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार

हत्या के बाद फरार मुख्य आरोपी की तलाश में थाना प्रभारी बृजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फलावदा रोड पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो ईख के खेत में छिपने की कोशिश कर रहा था। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने फरार होने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे घेर लिया, जिससे आरोपी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अरुण पुत्र तारापुर निवासी के रूप में हुई है। उसके पास से अवैध हथियार और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।

पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

घायल आरोपी को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश भी जारी है। मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है। वहीं गिरफ्तारी को लेकर समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages