साईकिल यात्रा "एक विचार" ने पूरी की 479वीं यात्रा, गिद्धौर में पौधारोपण, बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में हरियाली का दिया संदेश - City Channel

Breaking

Sunday, March 9, 2025

साईकिल यात्रा "एक विचार" ने पूरी की 479वीं यात्रा, गिद्धौर में पौधारोपण, बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में हरियाली का दिया संदेश

साईकिल यात्रा "एक विचार" ने पूरी की 479वीं यात्रा, गिद्धौर में पौधारोपण, बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में हरियाली का दिया संदेश


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई, 09 मार्च 2025 : पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए समर्पित "साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई" की टीम ने रविवार को अपनी 479वीं यात्रा पूरी की। इस कड़ी में साइकिल यात्री गिद्धौर प्रखंड स्थित बाबा कोकिलचंद धाम, गंगरा पहुंचे, जहां उन्होंने पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।

पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

टीम के सदस्यों ने बाबा कोकिलचंद धाम परिसर में पूर्व में लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की निजी जमीन पर तीन दर्जन नए पौधे रोपे। कार्यक्रम के दौरान संस्थापक सदस्य विवेक कुमार ने स्थानीय ग्रामीणों को इन पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प दिलाया।

पर्यावरण बचाने का एकमात्र उपाय है पौधारोपण – अभिषेक कुमार झा

बोर्ड मेंबर अभिषेक कुमार झा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा,
"समय से पहले गर्मी का बढ़ना और जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या बन चुकी है। प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। इसे संतुलित करने के लिए पौधारोपण ही एकमात्र उपाय है।"

स्थानीय लोगों को किया जागरूक

यात्रा में शामिल सदस्य राहुल सिंह राठौर ने कहा,
"यदि धरती पर जीवन को बचाना है तो पर्यावरण संतुलन बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए पौधारोपण सबसे आवश्यक कदम है।"

बाबा कोकिलचंद धाम के संयोजक चुनचुन कुमार ने साईकिल यात्रा "एक विचार" के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति को पौधारोपण के लाभों को समझना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए

सदस्यों और ग्रामीणों की रही सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर यात्रा दल के सदस्य गोलू कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा, सौरभ कुमार तिवारी, शैलेश भारद्वाज सहित ग्रामीण नीतीश कुमार, कन्हैया सिंह, सुभाष सिंह, ब्रजेश सिंह, अमर कुमार, बलबीर कुमार, मयंक कुमार, अंश कुमार, किशु कुमार, शैलेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

"एक विचार" की पहल को मिल रहा व्यापक समर्थन

"साईकिल यात्रा एक विचार" टीम हर रविवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाती है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित करना और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाना है

यह यात्रा न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है, बल्कि समाज को जागरूक करने का भी एक प्रभावी माध्यम बन रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages