अलीगंज की अनुप्रिया ने इंटर साइंस परीक्षा में 477 अंक लाकर बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज
अलीगंज, 25 मार्च 2025 : उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज की छात्रा अनुप्रिया ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की इंटर साइंस परीक्षा 2025 में 477 अंक हासिल कर बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से अनुप्रिया ने जिला जमुई सहित पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
आईएएस बनकर देश की सेवा का है सपना
अलीगंज प्रखंड के मानपुर गांव निवासी अनुप्रिया का सपना है कि वह आईएएस (IAS) बनकर देश की सेवा करें। अनुप्रिया के पिता कृष्ण मुरारी कुमार, जो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ऊपर सफा (चकाई) में शिक्षक हैं, ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही मेधावी रही है। अनुप्रिया हमेशा पढ़ाई को लेकर गंभीर रही और 16 से 18 घंटे पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया है।
मैट्रिक से इंटर तक मिर्जागंज स्कूल की छात्रा रही अनुप्रिया
अनुप्रिया ने मैट्रिक की पढ़ाई भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मिर्जागंज से की थी और इंटरमीडिएट की पढ़ाई भी यहीं से पूरी की। अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है। अनुप्रिया ने बताया,
“मेरे पिता और शिक्षकों के सहयोग से ही यह मुकाम संभव हो पाया है। मैं आगे भी मेहनत करूंगी और एक अच्छा नागरिक बनकर यूपीएससी की तैयारी कर IAS बनना चाहती हूं।”
मां और परिवार को है गर्व
अनुप्रिया की मां अलका देवी, जो एक गृहिणी हैं, ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने कहा,
“मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरी बेटी ने इतने अच्छे अंक हासिल कर पूरे बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है। यह हमारे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है।”
अनुप्रिया के बड़े भाई आलोक कुमार बीपीएससी टीआरई 01 के शिक्षक हैं, जबकि छोटे भाई आदित्य इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। पूरे परिवार में अनुप्रिया की इस सफलता को लेकर खुशी का माहौल है।
विद्यालय परिवार को भी है गर्व
प्लस टू हाई स्कूल, मिर्जागंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि अनुप्रिया शुरू से ही एक अनुशासित और मेहनती छात्रा रही है। विद्यालय के हर कार्यक्रम में उसकी सक्रिय भागीदारी रहती थी।
“हम अनुप्रिया की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं। विद्यालय परिवार की ओर से उसे सम्मानित किया जाएगा,” — पंकज कुमार वर्मा।
पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल
अनुप्रिया की सफलता पर न केवल उसका परिवार बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है। शिक्षक, अभिभावक, मित्रों और गांव के लोग उसके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं। सभी का मानना है कि अनुप्रिया की यह सफलता परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का एक बेहतरीन उदाहरण है।
— चौथी वाणी।
No comments:
Post a Comment