मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने IGIMS में चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भवन का किया उद्घाटन, 3000 बेड वाले आधुनिक अस्पताल के विकास का किया ऐलान
पटना, 10 फरवरी 2025: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), पटना के चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भवन के ब्लॉक (ए एवं डी) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि IGIMS को 3000 से अधिक बेड वाले अत्याधुनिक अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां रोगियों के इलाज के लिए सभी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां:
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों और चिकित्सा महाविद्यालयों में बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है।
- मुफ्त दवा वितरण योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया गया है।
- स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं:
IGIMS में नई चिकित्सा सुविधाओं के जुड़ने से राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से मरीजों को उन्नत इलाज मिलेगा।
जनहित में सतत प्रयास:
मुख्यमंत्री ने कहा, "हम लगातार जनता के हित के लिए काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति तक पहुंचे।"
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य:
इस उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन मुख्यमंत्री के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए जनता से सहयोग की अपील की।

No comments:
Post a Comment